Jan 24, 2024, 06:02 PM IST

अपने डेब्यू टेस्ट में ही दोहरा शतक ठोक चुके हैं ये बल्लेबाज

Vivek Singh

टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज करने का सपना हर एक बल्लेबाज का होता है लेकिन दुनिया के कुछ बैटर ने तो इसे यादगार बना दिया है. 

इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 287 रन ठोक दिए थे. 

फोस्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1903 में खेले गए सिडनी टेस्ट में 419 गेंदों का सामना करने के बाद यह कारनामा किया. 

वेस्टइंडीज के लॉरेंस रॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1972 में 427 गेंदों का सामना करने के बाद 214 रन की पारी खेली थी. 

श्रीलंका के ब्रैंडन कुरुपू ने कोलंबो में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1987 में नाबाद 201 रन की पारी खेली. 

न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 214 रन बना डाले थे. 

साउथ अफ्रीका के जैक्स रुडोल्फ ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 222 रन की पारी खेली. 

वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2021 में नाबाद 210 रन बना डाले थे. 

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में 200 रन ठोक दिए.