वर्ल्ड कप फाइनल में किसके नाम है बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड
Kuldeep Panwar
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर 15 नवंबर, 2023 की शाम का पहला हिस्सा विराट कोहली की बल्लेबाजी के नाम रहा तो दूसरा हिस्सा मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के नाम हो गया है.
मोहम्मद शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लिए और अपना नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में दर्ज करा लिया, जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल मैच में यह कारनामा किया है.
साल 1975 से 2023 में 15 नवंबर को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच तक, वर्ल्ड कप में कुल 25 सेमीफाइनल और 12 फाइनल मैच खेले जा चुके हैं.
वर्ल्ड कप के इन नॉकआउट मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाना कितना मुश्किल काम है, इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि मोहम्मद शमी यह करने वाले दुनिया के महज छठे गेंदबाज बने हैं.
अब तक 25 सेमीफाइनल मैच में 5 गेंदबाजों ने पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, जबकि 12 फाइनल मैच में यह कारनामा 2 ही बार किया गया है.
वर्ल्ड कप में पहली बार सेमीफाइनल मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मूर ने किया था, जिन्होंने 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में महज 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
गैरी गिल्मूर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में 5 या ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं. गिल्मूर ने 1975 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 48 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में गिल्मूर के अलावा पारी में 5 विकेट वेस्टइंडीज के 'बिग बर्ड' जोएल गार्नर के नाम पर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप-1979 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 38 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
वर्ल्ड कप-1987 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमॉट ने लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 44 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
वर्ल्ड कप-1999 में बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद शमी से पहले आखिरी बार ये कारनामा वर्ल्ड कप-2011 में हुआ था, जब पाकिस्तान के वहाब रियाज ने मोहाली में भारत के खिलाफ खेले सेमीफाइनल मैच में 46 रन देकर 5 विकेट लिए थे.