Jun 21, 2024, 10:59 AM IST

T20 World Cup में हैट्रिक लेने वाले 7 गेंदबाज

Kuldeep Panwar

अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक जिस चीज की कमी थी, वो भी आखिरकार पूरी हो गई है.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-8 मैच में इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक बनाकर टीम जिताई है.

31 साल के कमिंस ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए, जो हैट्रिक के तौर पर आए. उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया.

कमिंस ने इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. इसे ब्रोकन हैट्रिक भी कहा जाता है.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह 7वीं हैट्रिक थी. भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज अब तक टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ले सका है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दूसरी हैट्रिक है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले 2007 में ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी. 

ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी तो साल 2007 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. अब कमिंस की हैट्रिक के बाद खेलप्रेमी इस संयोग को भी याद कर रहे हैं.

आयरलैंड के तेज गेंदबाज कुर्टिस कैंफर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लेते हुए हैट्रिक बनाई थी.

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाते हुए 20 रन पर 3 विकेट लिए थे.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जो हैट्रिक के तौर पर आए थे.

यूएई के कार्तिक मेयप्पन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 19 रन पर 3 विकेट लेते समय हैट्रिक बनाने का कारनामा किया था. 

आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक बनाते हुए 22 रन पर 3 विकेट चटकाए थे.