Sep 17, 2023, 05:21 PM IST
एक ओवर में चार विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज
DNA WEB DESK
एशिया कप 2023 के फाइनल में मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की है.
सिराज ने इस मैच में अब तक 6 विकेट ले लिए हैं. सिराज इसके साथ ही दुनिया के चंद खास क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 में से चार विकेट एक ही ओवर में लिए हैं. वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन गए है.
सबसे पहले एक ओवर में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड चमिंडा वास ने बनाया था.
वास ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2003 में एक ओवर में चार विकेट लिए थे.
पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद समी भी एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं.
समी ने एक ओवर में 4 विकेट का यह रिकॉर्ड साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.
इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद भी एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं.
आदिल रशीद ने वेस्टइंडीज की तूफानी बल्लेबाजी के सामने एक ओवर में चार विकेट लिए थे.
Next:
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय कप्तान
Click To More..