Oct 22, 2023, 08:14 PM IST
मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.
शमी को अब तक भारतीय प्लेइंग-XI में जगह नहीं बन रही थी और वह चार मैचों में बेंच पर रहे थे.
हार्दिक के चोटिल होने के बाद शमी को धर्मशाला में खेलने का मौका मिला और उन्होंने धमाकेदार अंदाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
वर्ल्डकप 2023 की अपनी पहली ही गेंद पर शमी ने विकेट चटका दिया. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड को चार और झटके देते हुए पंजा खोल दिया.
वर्ल्डकप में भारत के लिए पहला पांच विकेट हॉल कपिल देव ने लिया था.
2003 वर्ल्डकप में आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लिए थे.
युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्डकप में आयरलैंड के खिलाफ पंजा खोला था.