भारत को पहला टी20 जिताने वाला वह 'अभागा' क्रिकेटर, जिसे IPL में एक मैच भी खेलना नसीब नहीं हुआ
Kunal Kishore
आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर युवा खिलाड़ी रातोंरात लाइमलाइट में आ जाते हैं. एक अच्छा सीजन बितने के बाद वे भारतीय टीम में सेलेक्शन के बेहद करीब माने जाते हैं.
मैजूदा समय में भारत की वनडे और टी20 टीम में सेलेक्शन का रास्ता आईपीएल से ही होकर गुजरता है.
हालांकि भारत के एक ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबला तो खेला, लेकिन उन्हें आईपीएल में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला.
हम बात कर रहे हैं दिनेश मोंगिया की... बाएं हाथ के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर मोंगिया भारत के पहले टी20I मुकाबले में हाईएस्ट स्कोरर रहे थे.
2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में दिनेश मोंगिया ने 38 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए टी20I मुकाबले में उतरने के बावजूद आईपीएल नहीं खेलने वाले वह एकमात्र क्रिकेटर हैं.
दरअसल, इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) में खेलने के कारण BCCI ने 2008 में दिनेश मोंगिया को बैन कर दिया था. उनके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों पर बोर्ड ने एक्शन लिया था.
आगे चलकर BCCI ने सभी खिलाड़ियों को माफ कर दिया, लेकिन दिनेश मोंगिया एकमात्र खिलाड़ी रहे जो बैन के बाद कोई आधिकारिक मुकाबला नहीं खेल सके.
दिनेश मोंगिया ने अपने 6 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 57 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 1230 रन बनाए और 14 विकेट झटके.