Feb 5, 2024, 10:45 PM IST

सीरीज बीच में छोड़ भारत से लौटेगी इंग्लैंड की टीम, जानें क्यों

Kunal Kishore

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीराज के दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया.

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 106 रनों से जीत दर्ज की.

विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथे दिन 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर सिमट गई.

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीता था. इस तरह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.

इस बीच इंग्लैंड की पूरी टीम भारत से लौटने जा रही है.

कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम प्रैक्टिस कैम्प के लिए UAE की उड़ान भरेगी.

स्टोक्स ने बताया कि कुछ खिलाड़ी बीमार हैं. चौथी पारी में बल्लेबाजी करने वाले बेन फोक्स, ऑली पोप और टॉम हार्टली फिट नहीं थे. 

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाने वाला है. स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम 12 या 13 फरवरी को वेन्यू पर पहुंच जाएगी.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने भारत दौरे पर आने से पहले अपना प्रैक्टिस कैम्प UAE में ही लगाया था.