Jan 28, 2024, 12:58 PM IST

IPL में इनके नाम है सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड, देखें किसने उड़ाई बॉलर्स की धज्जियां

Smita Mugdha

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने RCB के लिए खेलते हुए 46 गेंदों में एक नहीं बल्कि दो बार शतक जड़ा था. 

9वें नंबर पर मुरली विजय का ही नाम है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने CSK के लिए खेलते हुए 46 गेंदों में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया था.

लिस्ट में अगला नाम मयंक अग्रवाल का है जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था. 

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए CSK के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था. 

इस लिस्ट में अगला नाम धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का है. 2017 में SRH की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में शतक ठोका था.

इस लिस्ट में अगला नाम एबी डिविलियर्स का है. एबी ने RCB की ओर से सिर्फ 43 गेंदों में गुजरात लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था. 

42 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. यह शतक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए लगाया था.

अगला नाम डेविड मिलर का है जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए RCB के खिलाफ 38 गेंदों में शतक जड़ा था. 

IPL में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का कारनामा भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने किया है. उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोका था. 

आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने RCB के लिए खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था.