Aug 24, 2023, 03:27 PM IST

सचिन से भी महान बल्लेबाज ने जड़ा था 3 ओवर में शतक

Aman Sharma

सर डॉन ब्रैडमैन दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं और उनका नाम दुनिया का हर खिलाड़ी बड़े अदब से लेता है.

ब्रैडमैन ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाएं. फिर चाहे वो टेस्ट में सबसे ज्यादा 99.94 की ओसत से रन बनाने की बात हो या शतक लगाने की.

लेकिन डॉन ब्रैडमैन के नाम एक ऐसा अनूठा रिकॉर्ड भी है जिसके बारे में आज भी बेहद कम ही लोगो को पता है.

यह रिकॉर्ड है क्रिकेट इतिहास का आज तक का सबसे तेज शतक जो कि ब्रैडमैन के ही नाम है.

ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 3 ओवर में ही शतक बना दिया था.

ये मैच ब्लैकहीथ और लिगो के बीच खेला गया था, जिसमें डॉन ब्रैडमैन ने केवल 22 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था.

दरअसल दुनिया के महान बल्लेबाज ने यह रिकॉर्ड 1931 में बनाया था और उस समय क्रिकेट में 1 ओवर में 6 गेंदों की बजाय 8 गेंदों का होता था.

ब्रैडमैन ने पहला ओवर डालने आए बिल ब्लैक के एक ओवर में 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 के साथ 33 रन ठोके थे.

वहीं दूसरे ओवर में उन्होंने 8 गेंदों पर 40 रन बना दिए थे.

तीसरे ओवर में तो अनजाम पहले से भी बुरा हुआ और बिल ब्लैक की और भी ज्यादा धुनाई हुई.

क्रिकेट के महान बल्लेबाज ने बिल के तीसरे ओवर में 6 गेंदे खेली थी जिसमें उन्होंने 27 रन जड़ दिए थे.

ब्रैडमैन ने तीसरे ओवर में 6, 6, 1, 4, 4, 6 के साथ 27 रन बनाए और इस तरह उन्होंने 22 गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड बनाया.