Jul 18, 2024, 06:22 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन ठोकने वाली टीमें, इंग्लैंड ने बनाया World Record

Kunal Kishore

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज (18 जुलाई) से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है.

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहले ही ओवर में जैक क्रॉली के रूप में बड़ा झटका लगा. वह खाता भी नहीं खोल पाए.

हालांकि इसका असर इंग्लैंड पर नहीं पड़ा. बेन डकेट और ओली पोप ने मिलकर 4.2 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 पहुंचा दिया.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का यह सबसे तेज पचासा है. इंग्लैंड ने अपने ही 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा.  

इंग्लैंड की टीम ने 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन पूरे किए थे.

भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचासा 5.3 ओवर में आया है. टीम इंडिया ने 2008 में इंग्लैंड और 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.