Sep 2, 2023, 08:44 PM IST
हार्दिक पांड्या की पाकिस्तान के खिलाफ टॉप-4 पारियां
Kuldeep Panwar
हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपने बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं.
एशिया कप 2023 में भारत के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली है.
हार्दिक ने 66 रन पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को ईशान किशन के साथ 138 रन की पार्टनरशिप से संकट से उबारा.
हार्दिक पांड्या ने 90 गेंद में 87 रन की जोरदार पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 जोरदार छक्का लगाया है.
पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर सस्ते में आउट होने पर संकटमोचक साबित हुए हैं.
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड में साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली थी.
पाकिस्तान के 338/4 के स्कोर के सामने भारत को 72/6 के स्कोर से हार्दिक पांड्या ने 43 गेंद में 76 रन बनाकर 158 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान के 147 रन के स्कोर के सामने भारत के 3 विकेट 53 रन पर गिरने के बाद हार्दिक पिच पर आए थे.
हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 4 चौकों और एक छक्के के साथ 33 रन की धुआंधार नॉटआउट पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड 2022 में भी 37 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
पाकिस्तान के 159/8 के जवाब में विराट कोहली के नॉटआउट 82 व हार्दिक के 40 रन के बाद सबसे बड़ा स्कोर सूर्यकुमार यादव के 15 रन का रहा था.
Next:
जोर से लिपटे फिर किया किस, सीमा और सचिन का नया वीडियो
Click To More..