Aug 6, 2023, 11:06 AM IST

अश्विन और बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे हार्दिक पंड्या

DNA WEB DESK

पहला मैच हारने के बाद आज भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी.

वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं.

इसके अलावा हार्दिक पंड्या दिग्गज रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकते हैं.

टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए हार्दिक पांड्या और बुमराह दोनों ने 70 विकेट हासिल किए हैं.

ऐसे में हार्दिक वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में एक विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे. 

हार्दिक पंड्या के पास आर अश्विन को भी पीछे छोड़ने का मौका है, लेकिन हार्दिक को इस मैच में 3 विकेट चटकाने होंगे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में अश्विन के नाम टी20 के नाम 72 विकेट हैं.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 76 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किया है.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 76 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किया है.

भुवनेश्वर कुमार इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 90 विकेट दर्ज है.