टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की वो सबसे बड़ी साझेदारी जिसने भारत को खून के आंसू रुलाया
Kunal Kishore
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं.
भारतीय खिलाड़ियों ने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है.
यह सपना पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ही पूरा होता दिख रहा था, लेकिन टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी ने करोड़ों भारतीय फैंस को मायूस कर दिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उनका सामना इंग्लैंड से हुआ.
भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 169 रन का टारगेट दिया, जिसे अंग्रेजों ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
बटलर और हेल्स ने टीम इंडिया की इतनी बुरी तरह से धुनाई की कि इंग्लैंड ने 4 ओवर पहले ही टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय फैंस आज भी दोनों की कातिलाना बल्लेबाजी को नहीं भूले हैं.