Jan 26, 2024, 10:26 PM IST
डेथ ओवर्स में आग उगलता है इन 5 बल्लेबाजों का बल्ला
Vivek Singh
वनडे में आखिरी 10 ओवर को डेथ ओवर्स माना जाता है और यहां बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की कोशिश करती है.
आज हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कम से कम डेथ ओवर्स में 500 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्कॉटलैंड के माइकल लिस्क हैं, जिन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से 28 मैचों में 603 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने डेथ ओवर्स में 163 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 63 मैचों में 1120 बॉल डेथ ओवर्स में खेली है और 1894 रन बनाए हैं.
169 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 151 चौके और 100 छक्के लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल ने 52 मैचों में 895 बॉल डेथ ओवर्स में खेली है.
उन्होंने 171 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1536 रन बनाए हैं. जिसमें 67 छक्के और 151 चौके शामिल हैं.
दुनिया के सबसे खतरनाक डेथ ओवर्स के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स हैं.
एबी ने 173 की स्ट्राइक रेट से आखिरी 10 ओवर्स में बल्लेबाजी की है और 892 गेंदों में 1541 रन बनाए हैं.
इस दौरान डीविलियर्स ने 86 छक्के और 126 चौके मारे हैं.
Next:
सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
Click To More..