Aug 18, 2023, 11:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के ये दो खिलाड़ी पड़ेंगे पूरी दुनिया पर भारी?

Aman Sharma

वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है.

12 साल बाद भारत में फिर से वर्ल्ड कप की वापसी हो रही है, जिसको लेकर अब एक्सपर्ट्स ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया.

माइक हसी ने भारतीय पिचों के अनुसार वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के इन दो खिलाड़ियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है.

हसी ने जिन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम बताएं  इसमें से एक लेग स्पिनर एडम जंपा और दूसरा नाम ऑलराउडर मिचेल मार्श का है.

एडम जंपा को लेकर हसी ने कहा 'भारतीय पिचों पर एडम जंपा की गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण होगी.

मार्श को लेकर हसी ने कहा कि मिचेल मार्श जिस आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया पूरे टूर्नामेंट में उन्हें शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करवाना चाहिए.

हसी ने कहा 'मार्श जिस आत्माविश्वास के साथ खेलते है अगर वहीं आत्मविश्वास पूरे टूर्नामेंट में जारी रखते हैं तो उन्हें रोक पाना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होगा'.

वर्ल्ड कप को लेकर भी हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अगर खिताब जीतना है तो स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी.