Jul 30, 2023, 02:55 PM IST

स्टेडियम में वर्ल्ड कप के दौरान ये चीजें मिलेंगी फ्री

DNA WEB DESK

विश्व कप को लेकर बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सचिव जय शाह खुद सारी स्थिति मॉनिटर कर रहे हैं. 

पहली बार विश्व कप पूरी तरह से भारत की मेजबानी में हो रहा है जिसे BCCI सफल बनाने के प्रयास में जुटी हुई है. 

राज्य क्रिकेट संघों के साथ बातचीत और उनके सुझावों के बाद जल्द ही टिकटों की कीमतें तय हो जाएंगी. 

माना जा रहा है 10 अगस्त से दर्शकों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक टिकटों की बिक्री बुक माई शो और पेटीएम के जरिए हो सकती है. 

मैच के दौरान फैंस की सुविधाओं को भी बीसीसीआई खास ध्यान रखने वाली है. 

बीसीसीआई द्वारा राज्य संघों को खास निर्देश दिया गया है कि मैच के दौरान लोगों क मुफ्त पानी मुहैया कराया जाए.

बता दें कि वर्ल्ड कप को शेड्यूल जारी हो चुका है, लेकिन इसके कुछ मैचों में बदलाव हो सकते हैं. 

भारत में होने वाला यह विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा.