Sep 12, 2023, 12:53 PM IST

राहुल को रोहित ने बस 5 मिनट पहले कही थी ये बात

Aman Sharma

केएल राहुल ने लंबे समय बाद वापसी की और जोरदार शतक लगाया, जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूलेंगे.

राहुल के इस शतक के पीछे एक खास किस्सा भी है जो मैच के पांच मिनट पहले ही हुआ और कप्तान रोहित शर्मा इसका हिस्सा थे.

दरअसल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही थी, क्योंकि 4 नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलने वाले थे.

लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतक जब राहुल के बल्ले से लिखा हुआ था तो आखिर अय्यर खेलते भी कैसे.

टॉस से 5 मिनट पहले पता चला कि श्रेयस अय्यर फिट नहीं है और रोहित शर्मा जब मैदान पर जाने लगे तो उन्होंने राहुल से पैड बांधने को कह दिया.

अगर अय्यर चोटिल न होते तो शायद ही राहुल मैच खेलते और न ही वो शतक लगाकर खुद को साबित कर पाते.

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को कोलंबो में बुरी तरह रौंदा है.

पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली तो विराट और केएल राहुल ने शतक बनाए.

357 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरे पाकिस्तान टीम सिर्फ 128 रन ही बना सके और भारत ने ये मुकाबला 228 रन से जीत लिया.

केएल राहुल और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की बेहतरीन साझेदारी की जो इस मैच का सबसे अहम मोड़ था.

लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले राहुल के बल्ले से 618 दिन बाद शतक निकला और उन्होंने 111 रन की यादगार पारी खेली.