Sep 17, 2023, 01:15 PM IST
एशिया कप 2023 का फाइनल आज (17 सितंबर ) श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.
लेकिन उससे पहले हम आपको बताने वाले हैं, उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वनडे में श्रीलंका के खिलाफ जमकर बरसता है. रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 2014 और 2017 में दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं.
लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रोहित आसामानी फायर भी जमकर करते हैं. उन्होंने 50 वनडे में श्रीलंका के खिलाफ अभी तक सबसे ज्यादा 50 छक्के लगाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दूसरे बल्लेबाज हैं.
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 67 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बेहतरीन 45 छक्के लगाए हैं.
लिस्ट में तीसरा नाम दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का हैं, जिन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला है.
सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 84 मैचों में 30 छक्के लगाए हैं.
विराट कोहली अभी तक श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.
किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक 51 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार 26 छक्के लगाए हैं.
लिस्ट में पांचवें स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
अजहरुद्दीन ने श्रीलंका के खिलाफ 53 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 25 से ज्यादा छक्के लगाए थे.