Jul 5, 2024, 11:58 PM IST

IND vs ZIM: जब धोनी ने हरवा दिया हाथ में आया हुआ मैच

Kunal Kishore

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 6 जुलाई (शनिवार) को खेला जाएगा.

इस सीरीज में भले ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी हो, लेकिन जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना होगा. जिम्बाब्वे की टीम ने 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर दिया था.

3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 170 रन का स्कोर खड़ा किया था. 

172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना पाई और 2 रन से मुकाबला हार गई.

टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार की वजह कप्तान एमएस धोनी की धीमी पारी थी. उन्होंने नाबाद रहते हुए 17 गेंद में 19 रन बनाए. इस दौरान धोनी के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला.

भारत को आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार थी, मगर धोनी के क्रीज पर रहते हुए भी ये रन नहीं बन पाए.