Nov 14, 2023, 12:46 PM IST

IND vs NZ सेमीफाइनल में ये 5 खिलाड़ी पलभर में पलट सकते हैं बाजी

Rahish Khan

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.

टीम इंडिया 8वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 9 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है.

इस सेमीफाइल में भारत और न्यूजीलैंड के 5 ऐसे धाकड़ खिलाड़ी खेलेंगे, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं.

भारत की ओर से पहला नाम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है. जिन्होंने इस विश्व कप में अभी तक 9 पारियों में 594 रन बनाए. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं.

कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 503 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.49 रहा.

यॉर्कर किंग के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी पर भी सबकी नजरें रहेंगी. इस विश्व कप में बुमराह ने 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. 

वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बल्लेबाजी में अपनी गजब छाप छोड़ी है. 

 रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) गजब फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस विश्व कप के 9 मैचों में 3 शतक की मदद से 565 रन बना चुके हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. मौजूदा विश्व कप में उनकी गेंदबाजी ने खिलाड़ियों को परेशान किया है. बोल्ट ने 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए.