Sep 2, 2023, 02:25 PM IST

सिराज और पाकिस्तान के गेंदबाज में मैच से पहले हुई ये गंभीर बात

Aman Sharma

क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला सबसे बड़ा मैच माना जाता है. जहां खिलाड़ियों के साथ उनके फेंस भी एक दूसरे से हारना मंजूर नहीं करते हैं.

लेकिन एशिया कप 2023 मैच से पहले भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कैंडी में एक साथ प्रैक्टिस की और एक तरह से दोस्ती का एक संदेश दिया.

इसी बीच भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मैच को लेकर बात करते हुए नजर आए.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें सिराज और रऊफ पिच और मौसम को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोहम्मद सिराज ने रऊफ को पल्लेकल की पिच को लेकर कहा कि जिस तरह की पिच और मौसम है गेंदबाजों को शुरुआती  3 से 4 ओवर्स में मदद मिलेगी.

लेकिन बैट्समैन ने इस पिच पर 10 ओवर संभल कर खेले तो उनको आउट करना काफी मुश्किल होगा.

जिसके बाद सिराज की बात का रऊफ ने समर्थन करते हुए कहा कि बैट्समैन के लिए पिच में काफी कुछ है, लेकिन मौसम गेंदबाजों को शुरु में मदद कर सकता है.

सिराज ने ये भी कहा कि रात में जब हवाएं चलेगी उस समय भी गेंदबाजों को 7 से 10 ओवर में मदद मिलने के पूरे आसार हैं.

बता दें कि पल्लेकल में आखिरी मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुआ था जिसमें श्रीलंका ने चेज करते हुए मैच जीता था.