Sep 10, 2023, 01:54 PM IST

जब पाकिस्तान ने भारत को मुफ्त दिए 41 रन तब भी हारा इंडिया

Aman Sharma

भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में खिलाड़ियों के साथ दोनों देशों के फैंस के इमोशन भी जुड़े होते हैं.

चाहे वे फैंस भारत के हों या पाकिस्तान के, वे कभी नहीं चाहते कि उनको एक दूसरे से हार का सामना करना पड़े.

लेकिन एक बार वनडे में पाकिस्तान की गेंदबाजी ने भारत को 41 रन मुफ्त में दे दिए थे. लेकिन उसके बाद भी भारत को वह मैच गंवाना पड़ा था.

भारत और पाकिस्तान का ये महामुकाबला साल 2007 में मोहाली स्टेडियम में खेला गया था.

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बॉर्ड पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 99 और गौतम गंभीर ने 57 रन की शानदार पारी खेली थी.

इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 41 रन एक्स्ट्रा दिए थे, जिसमें 7 रन लेग बाई से, 3 रन नो बॉल और 31 रन वाइड से आए थे.

हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम को अपनी खराब गेंदबाजी के कारण इस मैच को 4 विकेट से गंवाना पड़ा था.

ये वही मैच था जिसमें पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान ने 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी साथ में मिस्बाह उल हक ने 49 रन बनाए थे.

बता दें कि इसी मैच में भारतीय गेंदबाजी ने भी जमकर एक्स्ट्रा रन लुटाए थे, जिसमें 9 रन लेग बाई, 1 रन नो बॉल और 16 अतिरिक्त रन वाइड से आए थे.