Sep 7, 2023, 04:47 PM IST

IND vs PAK का दूसरा मैच भी होगा रद्द

DNA WEB DESK

भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप का ग्रुप स्टेज मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था.

उस मैच में हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली थी, हालांकि मैच में पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए उतर ही नहीं पाई थी. 

अब भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाना है. सुपर फोर के तीसरे मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है.

भारत पाकिस्तान के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जाना है लेकिन कोलंबो में हो रही भारी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को कोलंबो में होने वाले मैच के लिए भारी बारिश के चलते अभी तक कोई तैयारी नहीं हो पाई है. 

ग्राउंड स्टाफ पिच से लेकर मैदान तक में कोई तैयारी नहीं कर पाया है. जिसको लेकर मैच के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

इतना ही नहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी बारिश की वजह से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 

बता दें कि भारत-पाकिस्तान का पिछला मैच पल्लेकल में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका था. 

पहले ये खबरें थीं कि भारत पाक मैच को कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट किया जा सकता है लेकिन फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.