Sep 5, 2023, 11:14 AM IST

नई Scorpio से महंगी बिक रही IND vs PAK की टिकट

Kuldeep Panwar

 वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर Bookmyshow.com पर भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबला बिना रिजल्ट खत्म होने से वर्ल्ड कप 2023 के मैच को लेकर फैंस की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ गई है. इसके चलते टिकट की डिमांड सुपर हाई हो चुकी है.

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. इस मैच के टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं मिल रहे हैं, पर दूसरे पोर्टल पर ब्लैक में बिक रहे हैं.

खेल आयोजनों ग्लोबल ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म viagogo पर मैच के 100 टिकट बिके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकट स्टैंड की लोकेशन के हिसाब से 66 हजार से 19.51 लाख रुपये तक बेचे गए हैं. 

इस वेबसाइट पर आयोजकों से लेकर Individual व्यक्ति तक टिकट बेचने के लिए पोस्ट कर सकता है. भारत के अन्य मैचों के लिए भी टिकट की ऐसी ही मारामारी है.

भारत-पाक मैच का टिकट 19 लाख रुपये तक बिका है तो चेन्नई में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का टिकट भी 31,340 रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपये तक इस वेबसाइट पर बेचा जा रहा है.

भारत-इंग्लैंड के बीच लखनऊ में होने वाले मैच की टिकट 2,34,632 रुपये तक, जबकि दिल्ली में होने वाले भारत-अफगानिस्तान मुकाबले की टिकट के दाम 38,877 रुपये से 2,34,622 रुपये तक पहुंच रहे हैं. 

बाकी मैचों में इतनी मारामारी नहीं है. अहमदाबाद में ही होने वाले इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के लिए साउथ प्रीमियम वेस्ट बे स्टैंड की ही टिकट महज 6,000 रुपये की है, इस मैच की बाकी टिकट 1,000 से 3,000 रुपये तक की हैं.

बुक माय शो ने भी viagogo पोर्टल पर टिकटों की ऐसी सेल की शिकायत ICC और BCCI से की है. उसके प्रवक्ता ने कहा है कि हम पहले ही यह मामला आयोजकों के सामने रख चुके हैं.