Nov 19, 2023, 04:29 PM IST

भारत ने जीता वर्ल्ड कप तो BCCI की होगी करोड़ों रुपये की कमाई 

Rahish Khan

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

भारत के पास यह तीसरा ICC वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. इससे पहले टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है.

टीम इंडिया अगर वर्ल्ड कप जीतती है तो बीसीसीआई की करोड़ों रुपये की कमाई होगी.

दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ICC की तरफ से 40 लाख डॉलर यानी 33.31 करोड़ रुपये की प्राइज मनी के तौर पर दिया जाएगा.

यह पैसा बीसीसीआई को पास जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया BCCI के अंडर खेलती है, इसलिए प्राइज मनी का पूरा पैसा बीसीसीआई को मिलेगा.

हालांकि बाद में बीसीसीआई इस प्राइज मनी को वर्ल्डकप में खेलने वाली टीम के प्लेयर्स और कोच के बीच में डिस्ट्रिब्यूट कर देगी. 

साथ ही खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर वह अपनी तरफ से उन्हें बोनस भी देगी.

आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल हारने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से 16.65 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

वहीं, सेमीफाइनल हारने वाली टीम भी करोड़पति बनेंगी. उन्हें भी 6.67 करोड़ रुपये की रकम ICC की तरफ से दिए जाएंगे.

जबकि ग्रुप स्टेज लेवल के बाद बाहर होने वाली टीमों को 83.12 लाख रुपये और ग्रुप लेवल मैच जीतने वाली हर टीम को 33.25 लाख रुपये प्राइज मनी दी जाएगी.

वहीं जसप्रीत बुमराह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं.