Jun 25, 2023, 03:36 PM IST

भारत के इन 7 खिलाड़ियों के लिए लगभग बंद हो चुके हैं टीम इंडिया के दरवाजे

DNA WEB DESK

आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो वापसी की अभी भी आस लगाए बैठे हैं लेकिन इन खिलाड़ियों को शायद ही अब मौका मिलेगा. 

भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले ईशांत शर्मा 2021 से टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशांत का वापसी करना अब मुश्किल लग रहा है. 

शिखर धवन भी टीम में वापसी की तलाश कर रहे हैं. आईपीएल में धवन शानदार फार्म में नजर आए थे, 37 साल के हो चुके शिखर धवन शायद ही वापसी कर पाएं.

मनीष पांडे भी भारतीय टीम में वापसी के नए अवसरों को खोजने में लगे हैं लेकिन उनका फॉर्म और उनकी किस्मत साथ नहीं दे रही है. 

आईपीएल में जिस फार्म में मनीष पांडे नजर आए उसको देखते हुए टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है.

भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेल चुके विकटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का भी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है. 

38 साल के हो चुके दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर पर खत्म नजर आता है. 

दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था.

स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार भी टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं. हालांकि सेलेक्टर्स ने उन्हें तीनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया है.

चेतेश्वर पुजारा को उनके हांलिया फार्म के चलते वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया हैं, यहां से उनकी वापसी मुश्किल दिखाइ दे रही है.