Dec 15, 2023, 08:09 PM IST

भारत का वो इकलौता बल्लेबाज जिसने एक पारी में ठोके थे 1000 रन

Rahish Khan

कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. लेकिन क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना असंभव लगता है.

यह रिकॉर्ड क्रिकेट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का है. जिन्होंने एक पारी में 1000 रन बनाए थे.

मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने एक पारी में 1000 रन बनाए थे. वह यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

इंटर स्कूल टूर्नामेंट में प्रणव धनावड़े ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो दिवसीय मैच के पहले दिन 652 रन बनाए और दूसरे दिन 1000 का आंकड़ा पार कर लिया था.

धनावड़े ने 323 गेंदों का सामना करते हुए 59 छक्के और 129 चौकों की मदद से 1009 रन की पारी खेली थी. 

यह मैच 5 जनवरी 2016 में खेला गया था. धनावड़े ने मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन की ओर से आयोजित एचटी भंडारी इंटर स्कूल टूर्नामेंट में यह पारी खेली.

धनवाड़े की धमाकेदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 1400 से अधिक रन का लक्ष्य रखा था. यह अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया टीम के नाम था, जिसने 1926 में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1127 रन बनाए थे.

धनवाड़ से पहले एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पृथ्वी शो के नाम था, जिन्होंने 2014 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 546 रन बनाए थे.

उनसे पहले 2009 में सरफराज खान ने 439 और अरमान जाफर ने 2010 में 498 रन की पारी खेली थी.