Jan 17, 2024, 06:46 PM IST

ये 8 खिलाड़ी ही भारत के लिए जीत पाए हैं दोनों (ODI और T20I) वर्ल्डकप 

Vivek Singh

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे और टी20 वर्ल्डकप जीता. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान भी हैं.

धोनी ने 2007 में भारत को टी20 वर्ल्डकप और 2011 में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्डकप में जीत दिलाई. 

युवराज सिंह भी दोनों वर्ल्डकप जिताने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने दोनों टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

यूसुफ पठान ने भी 2007 का टी20 वर्ल्डकप और 2011 का वनडे वर्ल्डकप खेला. 

हरभजन सिंह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए दोनों वर्ल्डकप जीते हैं. 

सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग भी 2007 टी20 वर्ल्डकप और 2011 वनडे वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रहे. 

गौतम गंभीर ने दोनों वर्ल्डकप में कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों फाइनल्स में मैच जिताऊ पारी खेली. 

पीयूष चावला भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने भारत को वनडे और टी20 वर्ल्डकप जिताया है. 

श्रीसंत की वर्ल्डकप 2007 में गेंदबाजी कौन भूल सकता है. 2011 में प्रविण कुमार के चोटिल होने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया.