Dec 29, 2023, 09:19 PM IST

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय खिलाड़ी

Kunal Kishore

सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट हार का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले, जिसमें 56 मैचों में भारत को हार मिली.

राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ ने 163 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 48 मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी.

वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 41 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 मैचों में वह हार का हिस्सा रहे.

सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 34 मुकाबलों में भारत को हार मिली. 

दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम इंडिया को 34 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी.

अनिल कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट खेले, जिसमें 33 मुकाबलों में भारत को भारत का हार का मुंह देखना पड़ा.

विराट कोहली अब तक 112 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इनमें से 33 मुकाबलों में वह हार का हिस्सा रहे हैं.

ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से भारत को 32 मैचों में हार मिली है.