Dec 19, 2023, 04:15 PM IST

पैट कमिंस ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बन गए IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

Rahish Khan

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई.

ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लेकर जबरदस्त बोली देखने को मिली.

कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से था. लेकिन उसकी बोली इतनी पहुंच गई कि आईपीएल इतिहास का रिकॉर्ड बन गया.

पैट कमिंस के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीड देखने को मिली. 

कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से था. चेन्नई सुपर किंग्स ने कमिंस की बोली 4.80 करोड़ लगाकर शुरू की.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली को 5 करोड़ के पार पहुंचा दिया. 

फिर सनराइजर्स ने बोली को 8 करोड़ लगा दिया. इसके बाद बैंगलोर और सनराइजर्स के बीच रिकॉर्ड बोली देखने को मिली और आखिरी में सनराइजर्स ने 20.50 करोड़ में पैट कमिंस को खरीद लिया.

पेट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल वर्ल्ड कप जीता था. वह लगातार शानदार फॉर्म चल रहे हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैच खेले और 15 विकेट झटके. कमिंस पिछले सीजन आईपीएल में नहीं खेले थे.