Dec 16, 2023, 09:50 PM IST

IPL 2024 Auction में मालामाल होंगे ये 5 विदेशी ऑलराउंडर

Kunal Kishore

IPL 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में अब बस दो दिन ही रह गए हैं.

इस मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है.

आज बात उन 5 विदेशी ऑलराउंडरों की, जिनपर टीमें जमकर पैसे लुटाने वाली हैं.

साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर कोएट्जी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन पर सभी फ्रैंचाइजियों की नजरें होंगी.

कोएट्जी 140 की गति से लगातार गेंद डालने की क्षमता रखते हैं. साथ ही बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं. 

वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस अपनी धारदार गेंदबाजी के अलावा लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.

न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दो शतक जड़े थे. वह अपनी मध्यम गति की तेज गेंदबाजी से दो-तीन ओवर भी दे सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन से पहले सबसे चर्चित चेहरा रचिन रवींद्र का है. न्यूजीलैंड के इस युवा ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी.

अफगानिस्तान के उभरते ऑलराउंडर अजमतउल्लाह ओमरजई 140 के ऊपर गेंदबाजी कर सकते हैं और टॉप-6 में बैटिंग भी कर सकते हैं.