Jul 24, 2023, 12:39 PM IST

ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से खेली तूफानी पारी, जानें कितनी है बैट की कीमत

Aman Sharma

ईशान किशन ने जिस बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई, वो बैट क्यों है इतना खास और ऋषभ पंत से है उसका क्या नाता, आइए जानते हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तीसरी पारी में केवल 33 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ईशान इस फिफ्टी के बाद भारत के लिए टेस्ट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अभी भी ऋषभ पंत के नाम है. पंत ने यह कारनामा श्रींलका के खिलाफ 2022 में किया था.

ईशान किशन ने यह फिफ्टी जिस बल्ले से लगाई है. उसी बैट से भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी करते हैं.

पंत की तरह ही ईशान किशन भी SG के स्पेशल एडिशन बैट RP 17 से ही बैटिंग करते हैं.

SG के स्पेशल बैट RP 17 का पूरा नाम ऋषभ पंत स्पेशल एडिशन 17 हैं.

SG के इस स्पेशल एडिशन  RP 17 बैट की कीमत लगभग 75 हजार रूपये के आस पास है.

बता दें कि ऋषभ पंत इस समय  NCA में एक्सीडेंट के बाद से ही भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहै हैं. पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहै है.