Feb 8, 2024, 11:46 AM IST

एक मैच में 19 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास का इकलौता गेंदबाज

Vivek Singh

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 19 विकेट हासिल किए थे. 

जिम क्रिकेट इतिहास के इकलौते गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने पारी में 10 विकेट लिए थे. 

1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस टेस्ट में लेकर ने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट हासिल किए. 

वह एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं और उनका यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 90 र न देकर 9 विकेट चटकाए तो दूसरी पारी में 53 रन देकर पूरे 10 विकेट झटक लिए. 

9 फरवरी 1922 को जन्में जेम्स चार्ल्स लेकर ने 21 जनवरी 1948 को डेब्यू किया. 

उन्होंने 46 टेस्ट में 21.24 की औसत से 193 विकेट हासिल किए. 

लेकर ने 13 बार चार, 9 बार 5 और 3 बार 10 विकेट हॉल पूरा किया. 

13 फरवरी को उन्होंने 1959 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.