सचिन के बाद अब द्रविड़ के भी पीछे पड़े रूट, खतरे में 'द वॉल' का महारिकॉर्ड
Kunal Kishore
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं.
रूट ने इस साल खेले 10 टेस्ट मैचों में 4 शतक जड़ दिए हैं. उन्होंने पिछले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी.
32 साल के इस बल्लेबाज की फॉर्म को देखते हुए सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन और शतक के रिकॉर्ड को खतरा माना जा रहा है.
सचिन के रिकॉर्ड के करीब रूट पहुंच पाते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. हालांकि इससे पहले वो राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं.
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लपकने का महारिकॉर्ड है. टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में 210 कैच लिए थे.
जो रूट ने महज 145 टेस्ट मैचों में 200 कैच पूरे कर लिए हैं. और अब वह द्रविड़ के रिकॉर्ड से बस 11 कदम दूर हैं.
बता दें कि द्रविड़ और रूट के अलावा महेला जयवर्धने और जैक कैलिस ने भी टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा कैच लपके हैं.