Jun 26, 2023, 11:02 AM IST

जेंडर चेंज करने के बाद इस एथलीट ने जीता खिताब, तो छिड़ गया विवाद

DNA WEB DESK

NCAA के चैंपियनशिप में लिया थॉमस को पहला स्थान मिला और इसके बाद से विवाद छिड़ गया है. 

दरअसल लिया एक ट्रांस एथलीट हैं और चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर रहने वाली तैराक ने यह मुद्दा उठाया है. 

लिया ने 2009 में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी कराई और वह पुरुष से महिला बनी हैं. 

पुरुष के तौर पर मुकाबलों में लिया ने कभी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में वह नंबर एक आई हैं. 

इसको आधार बनाकर साथी महिला तैराकों का कहना है कि लिया के पास अभी भी पुरुषों की तरह स्टैमिना है. 

NCAA चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर रहीं रिले गेन्स ने शारीरिक और जैविक तौर पर लिया के शरीर में अंतर का मुद्दा उठाया है.

रिले गेन्स का कहना है कि लिया ने ड्रेसिंग रूम में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था जो कि अभी भी पुरुष का है और उन्होंने कहा था कि वह महिलाओं के लिए आकर्षित हैं.