Jun 27, 2023, 04:07 PM IST
आइए आपको बताते हैं कि कौन से वो 3 सुपर ओवर मुकाबले हैं, जिन्होंने फैंस की सांसे रोक दी थी. एक मुकाबला तो दो बार टाई हो गया था.
ODI वर्ल्ड कप 2019 न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह फाइनल एक परफेक्ट फाइनल मुकाबले की श्रेणी में आता है. जहां विश्व विजेता टीम का निर्णय सुपर ओवर से निर्धारित किया गया था और ये मैच दो बार टाई हो गया था.
यह सुपर ओवर अभी तक चर्चाओं मे है.जहां सुपर ओवर टाई होने के बाद विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट से हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे. जबाव में इग्लैंड की टीम भी 241 रन पर सिमट गई थी.
इस मैच में बेन स्टोक के बल्ले से लगकर गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था. सुपर ओवर में भी दोनों टीमों के रन समान होने पर विजेता का चयन अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर किया गया था.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच साल 2020 में खेले गये मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से हुआ.
सीरीज के तीसरे वनडे के सुपर ओवर में पाकिस्तान को अपने ही घर में जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था.
दोनों ही टीमों ने इस मैच में निर्धारित 50 ओवरो में 279 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना पाई थी.