Jan 3, 2024, 04:41 PM IST

भारत के खिलाफ टेस्ट में साउथ अफ्रीका के 5 सबसे छोटे स्कोर

Kuldeep Panwar

केप टाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अगुआई में छा गए हैं.

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच एक पारी के अंतर से हारा था, लेकिन यहां दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को महज 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है. 

भारतीय गेंदबाजों के इस जोरदार प्रदर्शन की अगुआई तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने की है, जिन्होंने 15 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को मिले हैं.

दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने महज 55 रन पर आउट हो गई है, जो उसका टीम इंडिया के खिलाफ आज तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर है.

भारतीय गेंदबाज आज तक दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 3 बार ही 100 रन से कम के स्कोर पर आउट करने में सफल हुए हैं, जबकि 8 बार वे अफ्रीकी टीम को 150 रन से पहले रोक चुके हैं.

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम के 23.2 ओवरों में महज 55 रन पर आउट होने से उसके सबसे कम स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है. 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर 79 रन था, जो नागपुर में नवंबर, 2015 में खेले गए टेस्ट मैच में बना था.

भारतीय गेंदबाज इसके अलावा दिसंबर, 2006 में जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 84 रन पर लुढ़काकर 100 से नीचे के स्कोर पर काबू कर चुके हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 1996 के अहमदाबाद टेस्ट में 105 रन और 2015 के मोहाली टेस्ट में 109 रन पर ऑल आउट कर रखा है.

दक्षिण अफ्रीका का 3 जनवरी को भारत के खिलाफ बनाए 55 रन उसका टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाफ सबसे कम स्कोर की लिस्ट में 8वें नंबर पर है.

दक्षिण अफ्रीकी टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर 30 रन का है, जिस पर टीम दो बार आउट हो चुकी है. फरवरी 1896 और 1924 में टीम इंग्लैंड के खिलाफ 30-30 रन पर आउट हो गई थी.

भारत के खिलाफ 55 रन दक्षिण अफ्रीका का पिछले 92 साल में सबसे कम टेस्ट स्कोर है. इससे पहले अफ्रीकी टीम फरवरी 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर लुढ़क गई थी.

112 साल बाद यह पहला मौका है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम 60 रन से कम के स्कोर पर आउट हुई है. इससे पहले 1912 में इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन बनाए थे.