Mar 16, 2024, 07:29 PM IST

जहां से यूसुफ पठान लड़ रहे हैं चुनाव, वहां इस दिन होगी वोटिंग

Kunal Kishore

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होगी.

इस बार क्रिकेटर यूसुफ पठान भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

TMC ने उन्हें पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. यहां 13 मई को वोट डाले जाएंगे.

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद भी TMC के टिकट पर पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ रहे हैं.

कीर्ति आजाद बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाए गए हैं. यहां 13 मई को वोटिंग होगी.

पैरालंपिक चैंपियन देवेंद्र झाझड़िया को BJP ने राजस्थान के चूरू से उतारा है.

चूरू लोकसभा सीट से झाझड़िया की किस्मत का फैसला 19 अप्रैल को होगा.