Aug 25, 2024, 09:36 PM IST

टेस्ट में शतक जड़ने के बाद आउट ही नहीं होता है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज

Kunal Kishore

पाकिस्तान क्रिकेट ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं. 

हनीफ मोहम्मद, जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ, इंजमाम उल हक, यूनुस खान जैसे बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान नाम ऊंचा किया.

आज हम पाकिस्तान के मॉडर्न स्टार के बारे में बातएंगे, जिसने हाल ही में बेहद अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.

बात हो रही है धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की, जिन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेली थी.

रिजवान अपने पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित कर दी. ऐसे में वह भारी कदमों के साथ ड्रेसिंग रूम लौटे.

अपने कप्तान के फैसले के कारण रिजवान के हाथ से भले ही दोहरा शतक लगाने का मौका फिसल गया, लेकिन उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

रिजवान का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा शतक था. तीनों ही बार वह नॉट आउट रहे हैं. यानी रिजवान टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी लगाने के बाद आउट नहीं होते हैं.