Jan 3, 2024, 06:20 PM IST

 टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज के 5 सबसे खतरनाक स्पैल

Vivek Singh

केपटाउन में 3 जनवरी को मोहम्मद सिराज ने अपनी खतरनाक स्पैल से साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया.

उन्होंने पहले 6 में से 5 विकेट हासिल किए और साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर किया. 

सिराज की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ अब तक के अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 

सिराज ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी की और 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. 

टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज की यह सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पैल है. 

इससे पहले उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. 

2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. 

साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में सिराज ने सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट चटका दिए थे. 

2022 में एडबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ ही सिराज ने 66 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.