Dec 30, 2023, 08:55 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से अधिक बार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज

Vivek Singh

एक्टिव प्लेयर्स में विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर किया है. 

इस लिस्ट में सबसे आगे दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. 

सचिन ने 782 पारियों में 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं और कुल 264 बार फिफ्टी प्लस रन किया है. 

विराट कोहली ने अब तक 576 पारियां खेली हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगाए हैं. 

कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 219 बार फिफ्टी प्लस के आंकड़े को छू चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 668 पारी खेली है और 71 शतक लगाए हैं. 

पोंटिग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 146 अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने 217 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया. 

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 666 पारियों में 216 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया. 

साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 617 पारियों में 211 बार 50 के आंकड़े को पार किया.