Aug 9, 2023, 07:23 PM IST

Babar Azam के सामने कहीं नहीं टिकते Virat Kohli और Shubman Gill, देखें आंकड़ें

Aman Sharma

ODI वर्ल्ड कप 2023 को अब बस कुछ ही समय बचा है. जिसके लिए सभी 10 की 10 टीमें तैयारियों में जोरों-शोरों से लग गई हैं.

आइए आपको बताते हैं, उन 7 बल्लेबाजों के बारे में जिनके बल्ले से 2019 वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा रन निकले हैं.

2019 ODI वर्ल्ड कप के बाद से सबसे ज्यादा रन बनाने में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं.

बाबर ने 2019 के बाद 28 वनडे मैचों में 72.15 की औसत से सबसे ज्यादा 1876 रन बनाए हैं.

2019 वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट 2019 के बाद से 37 मैचों में 46.05 की एवरेज से 1612 रन बना चुके हैं.

बांग्लादेश के लिटन दास लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, इन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में 39 मैचों में 1445 रन बनाए हैं, इस दौरान इनका बैटिंग एवरेज 42.40 का रहा है.

बांग्लादेश के तमीम इकबाल लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, तमीम 2019 के बाद बांग्लादेश के लिए 40 ODI खेल चुके हैं. जिसमें तमीम ने 1442 रन 40.05 की एवरेज से बनाए हैं.

शुभमन गिल ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से 25 वनडे खेले हैं, जिसमें 67.66 की औसत से 1421 रन बनाए हैं.

मिडिल ऑडर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 2019 विश्व कप के बाद 33 वनडे खेले हैं, जिसमें उनका औसत 47.36 का रहा है.