Jan 26, 2024, 08:05 PM IST

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा No Ball फेंकने वाले 10 गेंदबाज

Vivek Singh

श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसित मलिंगा ने अपने टेस्ट करियर में 224 नो बॉल किया है.

वेस्टइंडीज के सैनन गैब्रियल ने सिर्फ 62 पारियों में 224 नो बॉल फेंकी है. 

श्रीलंका के चामिंडा वास ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 262 नो बॉल फेंकी है. 

साउथ अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने टेस्ट में 234 नो बॉल की है. 

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने टेस्ट में 279 नो बॉल फेंकी है. 

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने 289 नो बॉल फेंकी है. 

भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जाहिर खान ने 299 नो बॉल की है. 

ईशांत शर्मा ने टेस्ट में अब तक 314 नो बॉल दर्ज हो चुके हैं. 

वेस्टइंडीज के फिडल इडवर्ड्स ने अपने करियर में 325 नो बॉल की है. 

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 472 नो बॉल की है.