Feb 19, 2024, 03:49 PM IST

सचिन और कोहली के रिकॉर्ड को रवींद्र जडेजा ने किया ध्वस्त

Vivek Singh

राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. 

उन्होंने पहली पारी में शतक जमाया और दूसरी पारी में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 

जडेजा ने भारत में सिर्फ 42 टेस्ट मैच खेले हैं और 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. 

 भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भी 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 63 मैच खेलने के बाद किया है.

सचिन तेंदुलकर ने भारत में खेले गए 94 टेस्ट में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. 

विराट कोहली ने 50 मैच खेले हैं और वह भी 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं.  

जवागल श्रीनाथ ने भारत में 32 टेस्ट खेले और 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. 

हरभजन सिंह 55 मैच खेलने के बाद 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. 

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 58 मैच खेले हैं और 6 POTM का अवॉर्ड जीता है.