Jan 18, 2024, 09:10 AM IST

भारत का सबसे 'हिट' टी20 कप्तान 

Kunal Kishore

17 जनवरी की देर रात को भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में हराकर टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. 

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 

रोहित ने इस दमदार शतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

हिटमैन सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

उन्होंने अपना फिफ्टी पूरा करते ही विराट कोहली को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान 50 टी20I मैचों में 1570 रन बनाए थे. 

टी20I में कप्तानी करते हुए रोहित के नाम अब 54 मैचों में 1648 रन हो गए हैं.

सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में एमएस धोनी तीसरे स्थान पर हैं.

कैप्टन कूल ने कप्तान रहते हुए 72 टी20I मैचों में 1112 रन ठोके.