Jan 29, 2024, 06:13 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Vivek Singh

साल 2014 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 319 रन बनाए थे. 

विराट कोहली का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और कोई भी बल्लेबाज एक वर्ल्डकप में उनसे ज्यादा रन नहीं बना सका है. 

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 टी20 वर्ल्डकप में 317 रन बनाए थे. 

दिलशान ने उस साल अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था और 7 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए थे. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 2021 टी20 वर्ल्डकप में 6 मैच खेलकर 303 रन बनाए. 

बाबर ने 60 की औसत से टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की और 4 अर्धशतक लगाए थे. 

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 2010 टी20 वर्ल्डकप में 6 मैचों में 302 रन बनाए थे. 

विराट कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्डकप में 6 मैच खेले और 99 की औसत से 296 रन बनाए. 

कोहली ने इस दौरान 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसमें नाबाद 82 रन उनका हाई स्कोर था.