Jan 17, 2024, 06:42 PM IST

टेस्ट मैच की एक ही पारी में इस बल्लेबाज ने मारे हैं 12 छक्के

Vivek Singh

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. 

अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 363 गेंदों में 257 रन की पारी खेली, जिसमें 12 छक्के लगा दिए. 

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 

इस पारी में उन्होंने 168 गेंदों में 222 रन की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 28 चौके शामिल थे.

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में 380 रन की पारी खेली थी. 

इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 38 चौके जड़े थे. उन्होंने इस दौरान 86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 

न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने दो बार एक पारी में 11-11 छक्के मार चुके हैं. 

2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 202 रन की पारी में मैकुलम ने 11 छक्के मारे थे तो उसी साल श्रीलंका के खिलाफ 195 रन की पारी के दौरान भी 11 छक्के जड़ दिए थे. 

इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 258 रन की पारी के दौरान 11 छक्के मारे थे.