Jan 23, 2024, 05:10 PM IST

एक साल में 136 विकेट चटकाने वाला दुनिया का इकलौता गेंदबाज

Vivek Singh

साल 2001 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 45 मैच खेले और 136 विकेट हासिल किए. 

वह क्रिकेट इतिहास में एक साल में 130 विकेट हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. 

साल 2006 में मुरलीधरन इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे लेकिन तोड़ नहीं सके. 

उन्होंने 2006 में 40 मैच खेले और 128 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 21 का रहा. 

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 1994 में 39 मैच खेलकर 120 विकेट चटकाए थे. 

वार्न ने 902 ओवर की गेंदबाजी की थी और 230 मेडन ओवर भी डाले थे. उनका औसत 19.32 का रहा था. 

ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लैन मैक्ग्रा ने 1999 में 41 मैच खेले और 119 विकेट हासिल किए. 

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने 2009 में 47 मैच खेलकर 113 विकेट चटकाए थे. 

इंग्लैंड के ग्रीन स्वान ने 2010 में 39 मैच खेलकर 111 विकेट हासिल किए, इस दौरान उनका औसत 21.63 का रहा.