Women's T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज, दीप्ति शर्मा की टॉप-3 में एंट्री
Kunal Kishore
महिला टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दीप्ति शर्मा टॉप-3 में पहुंच गई हैं.
दीप्ति ने एशिया कप 2024 में 21 जुलाई (रविवार) को यूएई के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर अनीसा मोहम्मद को पछाड़ दिया.
वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑफ स्पिनर अनीसा ने अपने टी20I करियर में 117 मैचों में 125 विकेट चटकाए थे. दीप्ति 114 मैच में 126 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने भी महिला टी20I में दीप्ति के बराबर 126 विकेट झटके हैं.
महिला टी20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पाकिस्तान की निदा डार टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 151 मैचों में 140 विकेट चटके हैं.
इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शूट हैं. उन्होंने 110 टी20I मैचों में 136 विकेट अपने नाम किए हैं.
मेगन शूट और दीप्ति शर्मा के बीच 10 विकेट का अंतर है. दीप्ति एशिया कप के आगामी मैचों में उनके करीब पहुंचना चाहेंगी.