Jun 23, 2023, 04:39 PM IST
आइए जानते हैं इन 7 खिलाड़ियों के बार में जिन्हें भारतीय टीम में लाने का श्रेय Dhoni को जाता है.
भारतीय कप्तान Rohit Sharma को मिडल ऑडर बैट्समैन से साल 2013 में ओपनिंग करवाने का निर्णय भी Dhoni का ही था.
Rohit Sharma के नाम ODI में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक हैं वहीं Rohit दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं.
भारतीय टीम की रीढ की हड्डी Virat Kohli का करियर बचाने के पीछे भी Dhoni का काफी बड़ा हाथ है. Virat इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर प्लेयर Hardik Pandya की तलाश भी Dhoni ने कि थी.Pandya ने साल 2016 में अपना डेब्यू Dhoni की कप्तानी में किया था.
Ravindra Jadeja और Dhoni के बीच मैदान पर काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई देती है आपको बता दे की Jadeja ने अपना पहला मैच Dhoni के अंडर खेला था.
साल 2013 में तेज गेंदबाद Mohd. Shami को लाने वाले धोनी थे. Shami ने Dhoni के अंडर अपना पहला मैच खेला था